पीएम आज शीर्ष सैन्य कमांडरों को करेंगे संबोधित

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सम्मेलन मंे देश के शीर्ष सैन्य कमांडरों को पहली बार शुक्रवार को संबोधित करेंगे, जिस दौरान वह अपनी रणनीतिक दृष्टिकोण की रूप रेखा पेश करेंगे और समग्र सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे. पाकिस्तान की ओर से किये जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन और चीन से लगी सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सम्मेलन मंे देश के शीर्ष सैन्य कमांडरों को पहली बार शुक्रवार को संबोधित करेंगे, जिस दौरान वह अपनी रणनीतिक दृष्टिकोण की रूप रेखा पेश करेंगे और समग्र सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे. पाकिस्तान की ओर से किये जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन और चीन से लगी सीमा पर हुए घटनाक्रमों के बारे में सेना के तीनांे अंगों की ‘कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस’ में चर्चा होने की उम्मीद है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें उनके द्वारा अपनी रणनीतिक दृष्टिकोण की रूप रेखा सीधे सेना के समक्ष रखे जाने की उम्मीद है. चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते वायुसेना प्रमुख अरुप राहा तीनों बलांे से जुड़े मुद्दांे के बारे में प्रधानमंत्री को सबसे पहले जानकारी देंगे. नौसेना प्रमुख आरके धवन और थल सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय परिदृश्य से संबद्ध चुनौतियांे की रूप रेखा पेश करेंगे. दिन भर चलनेवाली बैठक को रक्षा मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version