एक दशक में बढ़े हैं साइबर क्राइम : प्रसाद

नयी दिल्ली. भारत मंे पिछले 10 साल मंे साइबर अपराध के मामलांे मंे उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. 2004 मंे ऐसे मामलांे की संख्या जहां मात्र 23 थी, वहीं पिछले साल यह बढ़ कर 72,000 पर पहुंच गयी. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को यह बात कही. प्रसाद ने यहां द ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

नयी दिल्ली. भारत मंे पिछले 10 साल मंे साइबर अपराध के मामलांे मंे उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. 2004 मंे ऐसे मामलांे की संख्या जहां मात्र 23 थी, वहीं पिछले साल यह बढ़ कर 72,000 पर पहुंच गयी. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को यह बात कही. प्रसाद ने यहां द ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित साइबर सुरक्षा पर एक कार्यक्रम मंे कहा कि 2004 मंे साइबर अपराध के सिर्फ 23 मामले सामने आये थे. पिछले साल ऐसे मामलांे की संख्या बढ़ कर 72,000 पर पहुंच गयी. मीडिया की खबरांे से पता चलता है कि किस तरह साइबर अपराध वित्तीय ढांचे व सूचना ढांचे को ‘गतिहीन’ करने के लिए किये जाते हैं. प्रसाद ने साइबर अपराधियांे को पकड़ने के लिए तकनीकी व कानूनी ढांचे के अभाव पर चिंता जतायी.

Next Article

Exit mobile version