नयी दिल्ली. सोने की तस्करी में इस वित्त वर्ष के दौरान अब तक तीन गुना उछाल को देखते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर तैनात अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है. थल और समुद्री सीमाओं पर भी सतर्कता बढ़ायी गयी है, ताकि इस महंगी धातु को चोरी छिपे लाने पर रोक लगायी जा सके. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने इस बारे में देश भर में सभी अंतरराष्ट्रीय आवागमन चौकियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भेजे हैं. डीआरआइ तस्करी और सीमाशुल्क चोरी को रोकने के काम में लगी देश की प्रमुख एजेंसी है.डीआरआइ और सीमा शुल्क विभाग ने इस साल अप्रैल से अगस्त के बीच स्वर्ण तस्करी के कम से कम 1,780 मामले दर्ज किये हैं. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान 470 करोड़ रुपये का तस्करी का सोना जब्त किया गया है. वहीं, अप्रैल-सितंबर, 2013 में ऐसे 550 ऐसे मामले दर्ज किये गये थे और 153 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया था. उन्होंने कहा कि चौकसी के लिए जानी परिपत्र में सोने की तस्करी के लिए अपनाये जा रहे नये-नये तरीकों की सूचना भी दी गयी है. इनमें शीतल पेय की बोतलों का इस्तेमाल, घरेलू साजो-सामान और जूते इत्यादि के अलाव कई अन्य तरीकों से की जाने वाली तस्करी का जिक्र है.
सोने की तस्करी तीन गुना बढ़ी
नयी दिल्ली. सोने की तस्करी में इस वित्त वर्ष के दौरान अब तक तीन गुना उछाल को देखते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर तैनात अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है. थल और समुद्री सीमाओं पर भी सतर्कता बढ़ायी गयी है, ताकि इस महंगी धातु को चोरी छिपे लाने पर रोक लगायी जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement