विशाखापत्तनम में आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बहाल

सुधरी मोबाइल सेवाएं विशाखापत्तनम. विशाखापत्तनम जिले में बिजली आपूर्ति और मोबाइल सेवाओं की आंशिक बहाली हो जाने पर लोगों को कुछ राहत मिली है. आंध्रप्रदेश पूर्वी विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो लाख से ज्यादा बिजली के कनेक्शन गुरुवार को बहाल हो सकते हैं. अधिकारी ने कहा, ‘विशाखापत्तनम और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

सुधरी मोबाइल सेवाएं विशाखापत्तनम. विशाखापत्तनम जिले में बिजली आपूर्ति और मोबाइल सेवाओं की आंशिक बहाली हो जाने पर लोगों को कुछ राहत मिली है. आंध्रप्रदेश पूर्वी विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो लाख से ज्यादा बिजली के कनेक्शन गुरुवार को बहाल हो सकते हैं. अधिकारी ने कहा, ‘विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम जिलों में विद्युत आपूर्ति की तैयारी हो चुकी है. हम ट्रांसमिशन टावरांे के सही होने का इंतजार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ से यहां ईआरएस (इमरजेंसी रैस्टोर सिस्टम) लाया गया है. शाम तक इन दोनों जिलों के अधिकांश भागों में बिजली बहाल हो सकती है.’ कलेक्टर एन युवराज ने कहा कि विशाखापत्तनम जिले के 10 प्रतिशत शहरी इलाकों में बिजली की बहाली हो चुकी है. एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के संयुक्त उपक्रम इंडस टावर्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिजली आपूर्ति ईस्ट गोदावरी, विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम के सभी रणनीतिक एवं महत्वपूर्ण टावरों को उपलब्ध कराई जा चुकी है. इंडस इन तीनों दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को टावरों और बिजली आपूर्ति जैसी मूल सुविधाएं उपलब्ध करवाती है.जरूरी वस्तुएं मिलेंगी मुफ्त विशाखापत्तनम और चक्रवात से प्रभावित अन्य जिलों में राहत कार्यों की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि इन जिलों में जरूरी वस्तुएं उचित मूल्य की दुकानों पर मुफ्त में दी जायेंगी. सरकार राज्य के दूसरे जिलों से सब्जियां विशाखापत्तनम में ला रही है, ताकि आपूर्ति की कमी न रहे. अधिकारियों ने कहा कि विशाखापत्तनम के निवासियों तक टैंकरों के जरिये पानी पहंुचाया जा रहा है और पाइपलाइनों के जरिये जलआपूर्ति बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं. विशाखापत्तनम को जानेवाली रेल और बस सेवाएं पहले ही बहाल की जा चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version