अब किस्तों में बुक करा सकते हैं ट्रेन टिकट
भोपाल. रेलवे टिकट बुक कराते समय आपके खाते में पैसे नहीं तो टिकट की राशि किस्तों में चुका सकते हैं। यह सेवा आपको ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान ही मिलेगी। आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के लिए भुगतान विकल्प में एक और मोड जोड़ा है। ये मोड है किस्तों में भुगतान (ईएमआई) का। […]
भोपाल. रेलवे टिकट बुक कराते समय आपके खाते में पैसे नहीं तो टिकट की राशि किस्तों में चुका सकते हैं। यह सेवा आपको ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान ही मिलेगी। आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के लिए भुगतान विकल्प में एक और मोड जोड़ा है। ये मोड है किस्तों में भुगतान (ईएमआई) का। अब ये सुविधाआईआरसीटीसी के मैनेजर अच्युत सिंह ने बताया कि इससे पहले वेबसाइट पर टिकट पेमेंट के लिए क्र ेडिट, डेबिट, नेट बैंकिंग का ऑप्शन आता था। अब पेमेंट मोड में ईएमआई का ऑप्शन जुड़ने से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। ईएमआई से पेमेंट करने की सुविधा फिलहाल सिटी बैंक के क्र ेडिट कार्ड होल्डर को ही मिल पाएगी।?से होगा ईएमआई पर टिकट बुकबुकिंग के दौरान अमाउंट पे पर क्र ेडिट, डेबिट, नेट बैंकिंग और ईएमआई का ऑप्शन होगा। ईएमआई पर क्लिक करते ही क्र ेडिट कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी। इसे भरते ही क्र ेडिट कार्ड से पूरा अमाउंट आईआरसीटीसी के खाते में चला जाएगा, पर बैंक से उस राशि को चुकाने का ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। जितने रूपए व महीने की भी किस्त बनेगी ऑटो पे मोड के द्वारा उतनी राशि आपके खाते से हर माह कट जाएगी।