मोदी कार्यकाल में दीर्घकालिक स्थिति होगी बेहतर : एसएंडपी
मुंबई. हाल ही में सावरेन रेटिंग दृष्टिकोण में सुधार करनेवाली अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने गुरुवार को कहा कि देश का आर्थिक प्रदर्शन 2014-15 में उन लोगों को निराश कर सकता है, जिन्होंने बहुत उम्मीदें बांध रखी हैं. सरकार द्वारा ठोस सुधार शुरू किये जाने के मद्देनजर दीर्घकालिक स्तर पर स्थिति बेहतर […]
मुंबई. हाल ही में सावरेन रेटिंग दृष्टिकोण में सुधार करनेवाली अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने गुरुवार को कहा कि देश का आर्थिक प्रदर्शन 2014-15 में उन लोगों को निराश कर सकता है, जिन्होंने बहुत उम्मीदें बांध रखी हैं. सरकार द्वारा ठोस सुधार शुरू किये जाने के मद्देनजर दीर्घकालिक स्तर पर स्थिति बेहतर होगी. एसएंडपी के साख विश्लेषक जयदीप मुखर्जी ने एक रिपोर्ट में कहा कि देश का आर्थिक प्रदर्शन 2014-15 में उन लोगों को निराश कर सकता है, जिन्होंने बहुत उम्मीदें बांध रखी हैं. दीर्घकाल में उनका भय दूर होगा. एक्जिट पोल में हरियाण एवं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की घोषणा के एक दिन बाद आयी इस टिप्पणी में मुखर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तुरंत कोई नाटकीय सुधार संबंधी पहल नहीं करेंगे, बल्कि वह सुधार शुरू करने से पहले ज्यादा से ज्यादा राज्यों में अपनी सरकार बनने का इंतजार करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जितना संभव हो उतने अधिक राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतना चाहेंगे. विशेष तौर पर अगले दो साल में ताकि राज्य सभा में सीटें हासिल की जा सकें और कानून आसानी से पारित किया जा सके.