अमेरिका-ब्रिटेन की आलोचना से भड़का चीन
बीजिंग. चीन ने हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों पर हिंसक कार्रवाई की अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा की गयी आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी विदेशी सरकार को इस मामले में दखल देने का अधिकार नहीं है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा, यह (प्रदर्शन) पूरी तरह से […]
बीजिंग. चीन ने हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों पर हिंसक कार्रवाई की अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा की गयी आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी विदेशी सरकार को इस मामले में दखल देने का अधिकार नहीं है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा, यह (प्रदर्शन) पूरी तरह से गैरकानूनी गतिविधि है जिसे किसी समाज द्वारा माफ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘हांगकांग में कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा चलाये जा रहे ‘आक्यूपाइ सेंट्रल’ आंदोलन के कारण मुख्य सड़कें बंद हो गयी हैं और सामाजिक तानाबना बुरी तरह का प्रभावित हुआ है.’