भारत-पाकिस्तान के भीतर चुनिंदा सैन्य कार्रवाई नहीं कर सकता : अजीज
इसलामाबाद. पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि भारत उसकी सीमा के भीतर किसी तरह की चुनिंदा सैन्य कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) नहीं कर सकता, क्योंकि वह जानता है कि ऐसी किसी कदम का इसलामाबाद जवाब देगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने दावा किया कि सीमा पर मौजूदा तनाव भारत सरकार की बड़ी साजिश है, ताकि […]
इसलामाबाद. पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि भारत उसकी सीमा के भीतर किसी तरह की चुनिंदा सैन्य कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) नहीं कर सकता, क्योंकि वह जानता है कि ऐसी किसी कदम का इसलामाबाद जवाब देगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने दावा किया कि सीमा पर मौजूदा तनाव भारत सरकार की बड़ी साजिश है, ताकि पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जा सके तथा प्रांतीय चुनावों में मतदाताओं को सीमा मुद्दे के जरिये लुभाया जा सके. अजीज ने नेशनल असेंबली की विदेश मामलों की समिति के समक्ष यह बात कही. सीमा पर तनाव के बीच अजीज ने कहा, ‘हमारी सेना पूरी तरह चौकस है और उचित जवाब देने में सक्षम है. कश्मीर मुख्य मुद्दा है तथा पाकिस्तान चाहेगा कि इसके समाधान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय भूमिका निभाये.पाकिस्तान वायुसेना प्रमुख से मिले शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि उन्हें 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान वायुसेना (पीएएफ) के जेटों और भारतीय लड़ाकू विमानों के बीच की भिड़त अब भी बहुत अच्छी तरह याद है. शरीफ की टिप्पणी ऐसे समय में आयी है, जब भारत के साथ सीमा पर तनाव का माहौल है. दोनों पक्ष तनाव में हुई इस बढ़ोत्तरी के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार करार दे रहे हैं. इसलामाबाद में वायुसेना मुख्यालय के दौरे के दौरान शरीफ पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ताहिर रफीक से बात कर रहे थे.