युद्धक इकाइयों की करें तैयारी : नौसेना प्रमुख
नयी दिल्ली. नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन ने स्वदेशी मरम्मत और प्रतिक्रियात्मक परिचालात्मक संभार तंत्र पर जोर देते हुए बल को नौसेना की अग्रिम पंक्ति की युद्धक इकाइयों की तैयारी की ‘उचित गंभीरता’ से निगरानी करने का निर्देश दिया है. एडमिरल धवन ने नौसैन्य कर्मियों को यह निर्देश गुरुवार को समाप्त हुए दूसरे तीन दिवसीय […]
नयी दिल्ली. नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन ने स्वदेशी मरम्मत और प्रतिक्रियात्मक परिचालात्मक संभार तंत्र पर जोर देते हुए बल को नौसेना की अग्रिम पंक्ति की युद्धक इकाइयों की तैयारी की ‘उचित गंभीरता’ से निगरानी करने का निर्देश दिया है. एडमिरल धवन ने नौसैन्य कर्मियों को यह निर्देश गुरुवार को समाप्त हुए दूसरे तीन दिवसीय द्विवार्षिक कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया. उन्होंने सम्मेलन के दौरान बेड़े की प्रतिरोधक तथा हथियार प्रणालियों की क्षमता बढ़ाने के साथ ही महत्वपूर्ण परिचालात्मक संरचनाओं को तैयार किये जाने पर बल दिया. कहा कि नौसेना के सतत विकास और युद्धक दक्षता बढ़ाने के लिए सभी स्तर पर केंद्रित प्रयास किये जाने की जरूरत है. इस सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ नौसेना कमांडरों ने परिचालात्मक तैयारी और पोतों की युद्धक तैयारी, तटवर्ती सुरक्षा आदि मुद्दो पर चर्चा की.