कैट परीक्षा में शामिल होंगे 1.97 लाख परीक्षार्थी

इंदौर. आइआइएम और अन्य प्रतिष्ठित बी-स्कूलों में दाखिले के लिए अगले महीने आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की दौड़ में लगभग 1.97 लाख उम्मीदवार शामिल हो गये हैं. इस बार कैट के उम्मीदवारों की तादाद में पिछले साल के मुकाबले मामूली इजाफा दर्ज किया गया है. कैट 2014 के संचालन की जिम्मेदारी इंदौर के भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

इंदौर. आइआइएम और अन्य प्रतिष्ठित बी-स्कूलों में दाखिले के लिए अगले महीने आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की दौड़ में लगभग 1.97 लाख उम्मीदवार शामिल हो गये हैं. इस बार कैट के उम्मीदवारों की तादाद में पिछले साल के मुकाबले मामूली इजाफा दर्ज किया गया है. कैट 2014 के संचालन की जिम्मेदारी इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम-आइ) की है. आइआइएम-आइ में पदस्थ कैट संयोजक रोहित कपूर ने बताया, ‘कैट 2014 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस बार कैट के लिए 1,96,951 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया है.’ गौरतलब है कि इस बार कैट में कुछ अहम बदलाव किये गये हैं. अब कैट में उम्मीदवारों को सवाल हल करने के लिए 30 मिनट ज्यादा मिलेंगे. इसके साथ ही, इस ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सवालों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. कपूर ने बताया कि वर्ष 2013 में आयोजित कैट के लिए लगभग 1,93,000 उम्मीदवारों को पंजीकृत किया गया था. उन्होंने मोटे अनुमान के हवाले से बताया कि इस बार कैट के आधार पर 13 पुराने और छह नये आइआइएम के साथ कुछ अन्य प्रतिष्ठित बी-स्कूलों मंें 3,500 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश हो सकता है. कैट 16 नवंबर और 22 नवंबर को देश के 99 शहरों के 354 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. यह प्रवेश परीक्षा इन दो तारीखों को कुल चार सत्रों में आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा का परिणाम दिसंबर के तीसरे हफ्ते में घोषित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version