अगर पार्टी का आदेश हुआ तो मुख्यमंत्री का पद कबूल : रघुवर

गिरिडीह. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि अगर पार्टी का आदेश प्राप्त हुआ तो उन्हें मुख्यमंत्री का पद कबूल है. वैसे विधायक व मुख्यमंत्री बनना कोई मुद्दा नहीं है. मेरा एकमात्र मिशन कार्यकर्ता के रूप में भाजपा की सेवा करना है. मुझे पद प्राप्त करने की कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

गिरिडीह. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि अगर पार्टी का आदेश प्राप्त हुआ तो उन्हें मुख्यमंत्री का पद कबूल है. वैसे विधायक व मुख्यमंत्री बनना कोई मुद्दा नहीं है. मेरा एकमात्र मिशन कार्यकर्ता के रूप में भाजपा की सेवा करना है. मुझे पद प्राप्त करने की कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं रही है. पार्टी के आदेश के मुताबिक ही मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना हूं. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को परिसदन भवन में प्रभात खबर से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कही. श्री दास ने कहा कि तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और चुनाव में झूठे वादे से अब जनता दिग्भ्रमित होने वाली नहीं है. ऐसे लोगों को जनता पसंद नहीं करेगी. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार माह के कार्यकाल तथा भाजपा के सुशासन व विकास के साथ चलने के लिए जनता अपना कदम बढ़ा चुकी है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के सवाल पर श्री दास ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version