इस दीपावली में करें गिफ्ट

फोटो राज वर्मादीपावली के लिए बाजार तैयार है. बाजारों में खरीदारी के लिए चहल-पहल दिखने लगी है. सभी अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी में लगे हैं. कोई सजावटी सामान की खरीदारी कर रहा है, तो कोई दीपावली के अवसर पर गिफ्ट देने के लिए शॉपिंग कर रहा है. आज भी दीपावली के अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

फोटो राज वर्मादीपावली के लिए बाजार तैयार है. बाजारों में खरीदारी के लिए चहल-पहल दिखने लगी है. सभी अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी में लगे हैं. कोई सजावटी सामान की खरीदारी कर रहा है, तो कोई दीपावली के अवसर पर गिफ्ट देने के लिए शॉपिंग कर रहा है. आज भी दीपावली के अवसर पर तोहफा देने की परंपरा चली आ रही है. इसके लिए बाजार में गिफ्ट आइटम आकर्षक रुप में उपलब्ध हैं. इनमें मिठाई,चॉकलेट और ड्राइ फ्रूट्स के अलावा महंगे सामान में घड़ी, कैमरा, कपड़े, जेवर शामिल हैं. समय के साथ बदला अंदाजपहले दीपावली के मौके पर घर के बड़े-बुजुर्ग बच्चों व महिलाओं को रुपये या गहने दिया करते थे. अब बच्चों को पटाखों का पैकेट, मिठाइयों का पैकेट, चॉकलेट दिया जा रहा है. यह देखने में काफी आकर्षक लगता है. इन सब सामान को देने के लिए अलग से गिफ्ट बॉक्स भी बाजार में उपलब्ध है. मिठाइयों की शॉप पर स्वीट , नमकीन और चॉकलेट के गिफ्ट पैक बिक रहे हैं. इसकी कीमत 70 से लेकर 1500 रुपये के बीच है. पटाखा गिफ्ट पैक दीपावली के मौके पर आकर्षक तोहफा देने का रिवाज पहले से रहा है, लेकिन अब इसका रुप बदल गया है. अब गिफ्ट पैके टमें पटाखा गिफ्ट पैक भी शामिल हो गया है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह बाजार में 500 से 6500 रुपये तक उपलब्ध है. बाजार में इसकी डिमांड काफी है. मिठाइयों में काजू कतरी, बरफी, बादाम पिस्ता की मिठाई, काजू के आइटम, मिल्क केक , घी के स्पेशल लड्डू, सोन पापड़ी, कलाकंद, खोवा बरफी, अंजीर बरफी आदि स्वादिष्ट मिठाइयों का गिफ्ट पैक बिक रहा है. इसकी कीमत 300-3000 रुपये तक है. इसका दीपावली के मौके पर इस्तेमाल किया जाता है. घडि़यां भी कर रही हैं आकर्षित बाजार में पेश बेहतरीन घडि़यों का कलेक्शन पर लोगों को लुभा रहा है. इसे दीपावली गिफ्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी कीमत 2500 रुपये से शुरू है. इसके अलावा मोबाइल भी बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. इसे करें गिफ्टचॉकलेट गिफ्ट पैक : 50 -1500 रुपये तकड्राइ फ्रूट्स गिफ्ट पैक : 300-2500स्वीट एन नमकीन भुजिया गिफ्ट पैक : 250- 900 रुपये तकमिठाई पैकेट गिफ्ट पैक : 450- 1100 रुपये तकपटाखा गिफ्ट पैक : 500- 6500 रुपये तक

Next Article

Exit mobile version