बायोइंफार्मेटिक्स मेडिकल का ऑफबीट कोर्स

आमतौर पर बायोलॉजी पढ़ रहे छात्रों की रुझान मेडिकल के क्षेत्र में बतौर डॉक्टर कैरियर बनाने की होती है. लेकिन कई बार किसी कारण से ऐसा संभव नहीं हो पाता है. ऐसा नहीं है कि यदि आप डॉक्टर नहीं बन पाये, तो आप मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर नहीं बना पायेंगे. बायोइंफार्मेटिक्स मेडिकल के क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

आमतौर पर बायोलॉजी पढ़ रहे छात्रों की रुझान मेडिकल के क्षेत्र में बतौर डॉक्टर कैरियर बनाने की होती है. लेकिन कई बार किसी कारण से ऐसा संभव नहीं हो पाता है. ऐसा नहीं है कि यदि आप डॉक्टर नहीं बन पाये, तो आप मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर नहीं बना पायेंगे. बायोइंफार्मेटिक्स मेडिकल के क्षेत्र का ऐसा कोर्स है जिस पर दवाओं का पूरा दारोमदार होता है. जॉब प्रोफाइलबायो इंफॉर्मेटिक्स के क्षेत्र के बढ़ने से इस क्षेत्र में युवाओं की रुचि बढ़ने लगी है. विज्ञान वर्ग के छात्र मेडिकल के इस पार्ट से जुड़कर मेडिकल में आने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप फार्माकोविजिलेंस बनते हैं, जिसका कार्यक्षेत्र काफी महत्वपूर्ण होता है. इसका काम होता है, दवाइयों में होने वाले किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट की पहचान, आकलन और बचाव के लिए मदद करना. दवाओं के क्षेत्र में यही वह व्यक्ति होता है जो दवाइयों को ज्यादा सुरक्षित और उपयोगी बनाता है. इसके अलावा आपके जिम्मे दवाइयों की उपलब्धता, वितरण, इस्तेमाल और इससे जुड़ी समस्याएं भी आती हैं. इस फील्ड से जुड़े लोगों को भारत के साथ दुनिया भर में रोजगार के भरपूर अवसर हैं.योग्यतामेडिकल के क्षेत्र का यह महत्वपूर्ण हिस्सा है. जिसके कारण सभी इस क्षेत्र में आसानी से नहीं आ सकते हैं. जिसके पास पचास फीसदी अंकों के साथ केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलोजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्र ोबायोलॉजी, जेनेटिक्स और बायोटेक से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट वे ही इसका हिस्सा हो सकते हैं. फार्मेसी और मेडिसिन में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना भी जरूरी है. इससे संबंधित सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स भी कराये जाते हैं. प्लेसमेंट स्पेसफार्माकोविजिलेंस से संबंधित कोर्स करने के बाद कई नामी गिरामी फार्मास्युटिकल कंपनियों में नौकरी मिल सकती है. जहां प्रोफेशनल्स अच्छे पैकेज पर रखे जाते हैं. शुरुआती आमदनी 15 से 20 हजार रु पये से होती है, लेकिन धीरे-धीरे प्रमोशन के साथ कई और फायदे भी मिलते हैं.प्रमुख संस्थानइंस्टीट्यूट ऑफ क्लीनिकल रिसर्च, नयी दिल्लीआइसीबीआईओ क्लीनिकल रिसर्च, बेंगलुरु एंपावर स्कूल ऑफ हेल्थ, दिल्लीआइडीडीसीआर, हैदराबादजीआइटीएस एकेडमी, बेंगलुरु

Next Article

Exit mobile version