हर अवैध धंधे में वसूली करते हैं नगड़ी थानेदार

रांची : नगड़ी ओपी में पदस्थापित दारोगा रामपदारथ ठाकुर ने ग्रामीण एसपी, एसएसपी व डीआइजी को पत्र लिखा है. श्री ठाकुर ने ओपी प्रभारी राजेश कुमार के क्रिया-कलापों के बारे में जानकारी देते हुए कई गंभीर आरोप लगाये हैं. दारोगा ने आरोप लगाया है थानेदार को ओपी क्षेत्र के हर अवैध धंधे में हिस्सेदारी मिलती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 6:37 AM
रांची : नगड़ी ओपी में पदस्थापित दारोगा रामपदारथ ठाकुर ने ग्रामीण एसपी, एसएसपी व डीआइजी को पत्र लिखा है. श्री ठाकुर ने ओपी प्रभारी राजेश कुमार के क्रिया-कलापों के बारे में जानकारी देते हुए कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
दारोगा ने आरोप लगाया है थानेदार को ओपी क्षेत्र के हर अवैध धंधे में हिस्सेदारी मिलती है. अवैध शराब बेचनेवाले हर माह 60 हजार रुपये देते हैं. जमीन के कई मामलों में ओपी प्रभारी ने पैसा लेकर एकपक्षीय कार्रवाई की. सभी लाइन होटल से भी हर माह बंधी-बंधाई राशि ओपी प्रभारी को मिलती है.
सीनियर अफसरों को लिखे गये पत्र में दारोगा ने कहा है कि बैटरी चोरी समेत कई मामलों में ओपी प्रभारी ने केस दर्ज ही नहीं किया.
जुआ खेलवाते हैं दारोगा: थानेदार
नगड़ी ओपी के प्रभारी राजेश कुमार ने भी दारोगा रामपदारथ ठाकुर पर कई आरोप लगाये हैं. थानेदार के अनुसार वह निपुण पेट्रोल पंप पर जुआ खेलवाते हैं. कुछ दिन पहले वरदी पहन कर वह लक्ष्मण होटल में शराब पी रहे थे. जब उन्होंने शराब व जुआ पर रोक लगायी, तब श्री ठाकुर ने मेरे विरुद्ध सीनियर अफसरों को पत्र लिखा. राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने भी पूरे मामले की लिखित जानकारी सीनियर अफसरों को दे दी है.
जांच के आदेश
नगड़ी ओपी प्रभारी और वहां के दारोगा रामपदारथ ठाकुर के पत्र मिलने के बाद पुलिस अधिकारी हतप्रभ हैं. डीआइजी प्रवीण कुमार ने एसएसपी को निर्देश दिया है कि वह पूरे मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई करें. डीआइजी के निर्देश पर एसएसपी ने डीएसपी नवल किशोर शर्मा को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. डीएसपी अगले दो-तीन दिनों में जांच कर रिपोर्ट देंगे.

Next Article

Exit mobile version