झारखंड पुलिस शहीद सम्मान समारोह: सुनिधि, मनोज व एहसान होंगे आकर्षण

रांची : झारखंड पुलिस शहीद सम्मान समारोह में शहीद जवानों के परिजनों के अलावा राज्य में शहीद हुए अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है. डीजीपी राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह में पुलिस मुख्यालय के अधिकारी शहीद जवानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 6:39 AM
रांची : झारखंड पुलिस शहीद सम्मान समारोह में शहीद जवानों के परिजनों के अलावा राज्य में शहीद हुए अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है.
डीजीपी राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह में पुलिस मुख्यालय के अधिकारी शहीद जवानों के परिजनों से मिलेंगे और उनकी समस्या सुनेंगे.
संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति के सचिव जैप के एडीजी कमल नयन चौबे ने बताया कि सीआरपीएफ के 38, बीएसएफ के सात, सीआइएसएफ के पांच और आरपीएफ के दो शहीद जवानों के परिजनों ने कार्यक्रम में आने की सहमति दे दी है. राज्य पुलिस के 350 शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शहीदों के परिजनों को रांची लाने और वापस ले जाने की जिम्मेदारी संबंधित जिला व पुलिस बल के नोडल पदाधिकारियों को दी गयी है. सुबह में डोरंडा स्थित जैप-एक परिसर में सम्मान समारोह के बाद दोपहर में शहीद के परिजनों के लिए भोज का आयोजन किया गया है. एडीजी ने कहा: शाम में मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल मैदान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में बॉलीवुड की पाश्र्व गायिका सुनिधि चौहान, भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, अभिनेत्री कोयना मित्र, हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, रंजीत, फिल्म निर्देशक प्रकाश झा और म्यूजिक डाइरेक्टर वैष्णव देवा भी आयेंगे.
कार्यक्रम की सफलता के लिए सांसद व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत समेत कई फिल्मी कलाकारों ने शुभकामनाएं भेजी हैं. एडीजी श्री चौबे ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अलग-अलग गैलरी के लिए अलग-अलग रंग के कार्ड छपवाये गये हैं. सभी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनवाये गये हैं. प्रवेश द्वार के पास ही गाड़ियों की पार्किग की व्यवस्था भी है.

Next Article

Exit mobile version