सेल के माइनिंग लीज पर सरकार को निर्णय लेने का निर्देश, कोर्ट ने कहा
रांची/जमशेदपुर : पतरातू के अपराधी किशोर पांडेय और उसके निजी बॉडीगार्ड बबलू सिंह की हत्या में अपराधी सुशील श्रीवास्तव और उसके गिरोह के अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जमशेदपुर के कदमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma […]
रांची/जमशेदपुर : पतरातू के अपराधी किशोर पांडेय और उसके निजी बॉडीगार्ड बबलू सिंह की हत्या में अपराधी सुशील श्रीवास्तव और उसके गिरोह के अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जमशेदपुर के कदमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राथमिकी किशोर पांडेय की पत्नी निशी के बयान पर दर्ज करायी गयी है. जमशेदपुर के एसएसपी अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया : जांच शुरू कर दी गयी है. किशोर पांडेय व सुशील श्रीवास्तव गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. निशी ने पुलिस को दिये लिखित बयान में कहा है कि हजारीबाग जेल में बंद सुशील ने उसके पति की हत्या करायी है.
परिजनों को सौंपा गया शव : पुलिस ने गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में किशोर पांडेय के शव का पोस्टमार्टम कराया. किशोर पांडेय को पांच गोलियां मारी गयी थी. तीन गोली कनपट्टी में, एक गोली पेट और एक सीने में लगी थी. पोस्टमार्टम के दौरान सीने में लगी गोली पसली में दायें ओर फंसी मिली. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप
दिया गया.