कांग्रेस से ही देश का भला : रमा
रातू : रातू प्रखंड कांग्रेस की बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय में हुई़ बैठक में संगठन की मजबूती सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. ग्रामीण जिलाध्यक्ष रमा खलखो भी मौजूद थीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव की तैयारी में लग जायें. गांव-गांव का भ्रमण करें और लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत […]
रातू : रातू प्रखंड कांग्रेस की बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय में हुई़ बैठक में संगठन की मजबूती सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. ग्रामीण जिलाध्यक्ष रमा खलखो भी मौजूद थीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव की तैयारी में लग जायें. गांव-गांव का भ्रमण करें और लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करायें. उन्हें बतायें कि कांग्रेस से देश का विकास संभव है. बैठक में इस्माइल, लक्ष्मी, लखन व नंदू सहित कई लोग शामिल थ़े कांके. कांग्रेस का कांके विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सह पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन गुरुवार को भिट्ठा में हुआ.
मुख्य अतिथि रमा खलखो ने कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा. मौके पर अईनुल, मदन, रीता, रंजीत, गौरी, गुलजार, सीताराम व हसमत आदि मौजूद थे. अध्यक्षता सुरेश कुमार बैठा ने की. बुढ़मू. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में बुढ़मू प्रखंड कमेटी व पंचायत कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
मौके पर रमा खलखो, सुरेश बैठा, सैयद अफसर, हरिहर, लक्ष्मी, यूनुस, राजेंद्र, बंधन, नौशाद, अनिता आदि मौजूद थे. अध्यक्षता जाकिर हुसैन ने की. संचालन विनोद मुंडा व धन्यवाद ज्ञापन तस्लीम अंसारी ने किया.
अजीत, हरिहरू, सोगरा, कलाम, ज्ञान साहू, ललित, संतोष, हरिश्चंद्र, मंजेश टोप्पो, रामप्रताप तिवारी व क्यूम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
राष्ट्रपति ने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार को जोरदार ढंग से किया पेश, कहा
हेलसिंकी : विदेशी निवेश आकर्षित करने के प्रयासों के तहत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नार्वे यात्रा के दौरान अपनी अहम भूमिका निभायी है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों के मद्देनजर भारत 2014-16 के लिए दौरान एफडीआइ की दृष्टि से चौथा सबसे आकर्षक बाजार है.
उन्होंने सरकार द्वारा निवेशक अनुकूल माहौल तैयार करने, कारोबार के नियम को आसान बनाने तथा वृद्धि का उल्लेख किया. राष्ट्रपति यहां फिनप्रो की बैठक में बोल रहे थे.
ऊंची है भारत की वृद्धि दर : उन्होंने कहा कि भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक है. इसमें लचीलापन है. वैश्विक वित्तीय संकट का असर भारत में बहुत कम रहा. उन्होंने कहा कि 2014-15 की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही. पिछले दशक में हमारी अर्थव्यवस्था में जो मजबूत वृद्धि से निवेशकों की में रुचि बढ़ी है. बीते दो साल में हमारी वृद्धि दर पांच प्रतिशत से कम रही. यह अब भी चीन को पछाड़ ऊंची है.
अर्थव्यवस्था में सुधार के सकारात्मक संकेत : राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि अब वृद्धि में सुधार के सकारात्मक संकेत आने लगे हैं. हम निवेशकों की रुचि बढ़ाने, व्यापक आर्थिक नींव को मजबूत करन व ढांचागत क्षेत्र में एक बार फिर सात प्रतिशत वृद्धि दर हासिल करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि स्थिर विनिमय दर बाह्य क्षेत्र मजबूत होने के साथ राजकोषीय स्थिति सुधरी है.
कीमतें घटी हैं. विनिर्माण क्षेत्र पटरी पर लौटने लगा है. खाद्यान्न उत्पादन पिछले साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 2013-14 में 4.7 प्रतिशत रही.
उदार है प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति : राष्ट्रपति ने कहा कि इस समय हमारी एफडीआइ नीति उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं में सबसे उदार मानी जाती है, जिसमें अनेक क्षेत्रों व गतिविधियों में स्वत:स्वीकृत मार्ग से शत-प्रतिशत तक की एफडीआइ की अनुमति है. यह भारत को आकर्षक निवेश गंतव्य बनाता है. उन्होंने कहा कि वृद्धि कर रहे भारत के विभिन्न क्षेत्रों में फिनलैंड की कंपनियों के लिए निवेश के अच्छे अवसर हैं.