रांची: सतर्कता नेटवर्क और अभियानों में तेजी आने के साथ ही अभी तक इस वर्ष में करीब 17 शीर्ष नक्सलवादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस मुख्यालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए नक्सलवादियों में माकपा और पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया सहित विभिन्न संगठनों के स्वंभू एरिया कमांडर या उससे बड़े नेता शामिल हैं.
उसमें कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने इस वर्ष 31 मई तक विभिन्न नक्सलवादी संगठनों के 277 नक्सलवादियों को गिरफ्तार किया है.