नशामुक्ति : निगरानी समिति का गठन
फोटो 1 अभियान में शामिल महिला व अन्यरातू. पांच पड़हा प्रार्थना सभा तिगरा की ओर से नशामुक्ति अभियान को लेकर शुक्रवार को पंचायत भवन परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पूरे पंचायत को नशा से मुक्त रखने की अपील की गयी. इसका उल्लंघन करनेवालों को दंडित करने की बात कही गयी. मौके पर […]
फोटो 1 अभियान में शामिल महिला व अन्यरातू. पांच पड़हा प्रार्थना सभा तिगरा की ओर से नशामुक्ति अभियान को लेकर शुक्रवार को पंचायत भवन परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पूरे पंचायत को नशा से मुक्त रखने की अपील की गयी. इसका उल्लंघन करनेवालों को दंडित करने की बात कही गयी. मौके पर पंचायत के टोली नदी टोली, टिकारा टोली, गरीया टोली, चौरा टोली, गंगा टोली, बुचीडाढ़ी, बासाइर टोली व तिगरा समेत 11 टोली में पांच सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया गया़ समिति के सदस्य दारू, हडि़या बनाने एवं पीने वालों की पहचान करेंगे. मौके पर समाजसेवी वीरेंद्र भगत, प्रमुख सीमा देवी, जिप सदस्य अकलीमा खातुन, थाना प्रभारी गिरीश कुमार अंबष्ट, मुखिया सुखदेव उरांव, किशुन उरांव, पंचायत समिति सदस्य अनिल तिर्की, सल्यावती देवी सहित अन्य मौजूद थे. अध्यक्षता सुखदेव उरांव ने की. संचालन महबा मिंज ने किया. इससे पूर्व गांव के सभी घरों का निरीक्षण कर दारू, हडि़या बनाने वाले सामान को जब्त किया गया़ वहीं हुरहुरी पंचायत के गुटुवाटोली में महिलाओं ने नशामुक्ति अभियान चलाया.