उन्नत प्रभेद के रबी बीज का वितरण
चियांकी (पलामू). चियांकी राइस फैलो परियोजना के अंतर्गत सुआ गांव में चियांकी, चुकुरू जोरकर, कौडि़या एवं सुआ गांव के करीब 300 किसानों के बीच उन्नत प्रभेद के रबी बीजों का वितरण किया गया. इसमें चना (केपीजी-59), काबुली चना (काक -2), सरसो (सिवानी), मसूर (के -75). मटर (अरकेल), टीसी (टी-397) आदि किस्मों का वितरण किया गया. […]
चियांकी (पलामू). चियांकी राइस फैलो परियोजना के अंतर्गत सुआ गांव में चियांकी, चुकुरू जोरकर, कौडि़या एवं सुआ गांव के करीब 300 किसानों के बीच उन्नत प्रभेद के रबी बीजों का वितरण किया गया. इसमें चना (केपीजी-59), काबुली चना (काक -2), सरसो (सिवानी), मसूर (के -75). मटर (अरकेल), टीसी (टी-397) आदि किस्मों का वितरण किया गया. इस अवसर पर परियोजना के उप समन्वयक डॉ ए पाल ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत किसानों के बीच में उन्नत प्रभेदी को लोकप्रिय बनाना है. साथ ही इन किस्मों की खेती 4-5 वर्ष तक सफलता पूर्वक किया जा सकता है. इस अवसर पर शुष्म भूमि कृषि परियोजना के वरीय शोध सहायक मनीष कुमार सिंह ने किसानों को कतार में बोआई की सलाह दी तथा बीज को उपचार करने की सलाह दी. इस अवसर पर मुखिया दारोगा सिंह, जिला परिषद अर्जुन सिंह तथा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे. इनमें रंजन कुमार सिंह, अजय ठाकुर, उदय राम, हृदया सिंह, सुग्रीम सिंह, बलराम सिंह आदि लोग उपस्थित थे.