दुकान निर्माण कार्य पर रोक लगायी
मयूरहंड. स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर के पास जिला परिषद द्वारा कराये जा रहे दुकान के निर्माण कार्य पर पुलिस ने रोक लगा दी है. मयूरहंड स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में दुकान के लिए बुनियाद खोदी गया है. ज्ञात हो कि जिला परिषद द्वारा 20 दुकानों का निर्माण कराया जाना है.भाजपा का सम्मेलन आज इटखोरी. भाजपा कार्यकर्ताओं का […]
मयूरहंड. स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर के पास जिला परिषद द्वारा कराये जा रहे दुकान के निर्माण कार्य पर पुलिस ने रोक लगा दी है. मयूरहंड स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में दुकान के लिए बुनियाद खोदी गया है. ज्ञात हो कि जिला परिषद द्वारा 20 दुकानों का निर्माण कराया जाना है.भाजपा का सम्मेलन आज इटखोरी. भाजपा कार्यकर्ताओं का विधानसभा क्षेत्र स्तरीय सम्मेलन 18 अक्तूबर को होगा. पार्टी द्वारा इसकी तैयारी कर ली गयी है. सम्मेलन में सांसद सुनील सिंह सहित कई नेता भाग लेंगे. कार्यक्रम में सभी प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा ने सभी से उपस्थित होने की अपील की है.