रामगढ़ जिले में निर्माण कार्य में व्यापक गड़बड़ी

जांच दल ने पकड़ी अनियमितता भाकपा नेता भुवनेश्वर मेहता ने की थी शिकायत वरीय संवाददातारांची. रामगढ़ जिले में पिछले छह साल में निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता पकड़ में आयी है. पूर्व सांसद सह भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर महतो ने इस जिले में पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की अनियमितता की शिकायत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:01 PM

जांच दल ने पकड़ी अनियमितता भाकपा नेता भुवनेश्वर मेहता ने की थी शिकायत वरीय संवाददातारांची. रामगढ़ जिले में पिछले छह साल में निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता पकड़ में आयी है. पूर्व सांसद सह भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर महतो ने इस जिले में पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की अनियमितता की शिकायत की थी. हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त ने इसकी जांच करायी थी. जांच दल ने पिछले छह साल में कराये गये निर्माण कार्य में व्यापक अनियमितता की पुष्टि की है. श्री मेहता ने प्रेस से बात करते हुए जांच दल की रिपोर्ट बतायी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी गयी है. इसकी जांच सीबीआइ से कराने का आग्रह किया गया है. यह पशुपालन घोटाला से भी बड़ा मामला है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी और तत्कालीन मंत्री सुदेश कुमार महतो की मिली भगत से इसे अंजाम दिया गया है. उनके कारण ही तत्कालीन कार्यपालक अभियंता यादवेंद्र सिंह करीब सात साल तक यहां पदस्थापित रहे. श्री सिंह पर सरकारी पैसा निकालकर अपने खाते में रखने का आरोप भी श्री मेहता ने लगाया. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले पर संज्ञान नहीं लिया तो वह जनहित याचिका दायर करेंगे. न्यायालय से जनता के पैसे की लूट रोकने का आग्रह किया जायेगा. इस मौके पर अजय कुमार सिंह व महेंद्र पाठक भी मौजूद थे. पूरे मामले की जांच 24 अप्रैल 2014 को हुई है. कहां-कहां पायी गयी गड़बड़ी – जिला मुख्यालय में 100 बेड वाले अस्पताल निर्माण में -पतरातू मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में – रामगढ़ इनडोर स्टेडियम के निर्माण में – जनजातीय आवासीय छात्रावास के निर्माण में

Next Article

Exit mobile version