युवक की हत्या मामले में सीआइडी जांच होगी
लव कुमार हत्याकांडवरीय संवाददाता, रांचीअरगोड़ा थाना क्षेत्र निवासी राम नारायण राम के पुत्र के अपहरण और उसकी हत्या के मामले में अब सीआइडी जांच होगी. नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन (एनएचआरसी) ने यह निर्देश राज्य पुलिस मुख्यालय को दी है. एनएचआरसी ने मामले में अब तक हुए पुलिस अनुसंधान को लेकर नाराजगी जतायी है.कहा है कि […]
लव कुमार हत्याकांडवरीय संवाददाता, रांचीअरगोड़ा थाना क्षेत्र निवासी राम नारायण राम के पुत्र के अपहरण और उसकी हत्या के मामले में अब सीआइडी जांच होगी. नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन (एनएचआरसी) ने यह निर्देश राज्य पुलिस मुख्यालय को दी है. एनएचआरसी ने मामले में अब तक हुए पुलिस अनुसंधान को लेकर नाराजगी जतायी है.कहा है कि शव की बरामदगी के बाद जांच की दिशा में पुलिस ने कुछ नहीं किया. मामले के अनुसंधानक अरगोड़ा थाना के जेएसआइ भीम प्रसाद हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक यह भी पता नहीं चला है कि लव कुमार की मौत किस वजह से हुई. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने लव कुमार का बिसरा रिजर्व रखा था, जिसे जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया था. वहां से भी अब तक रिपोर्ट नहीं आयी है. लव कुमार का घर अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर गेट नंबर-चार के पास है. घर से वह स्कूटी लेकर निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. कुछ दिन बाद पुलिस ने उसके शव को धुर्वा डैम के पास से बरामद किया. उसके बाद पुलिस ने भादवि की धारा 384 व 302 के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी.