दस्त व निमोनिया से संबंधित जानकारियां दीं
फोटो सुनीलसंवाददाता, रांची सोशल इनिशिएटिव्स फॉर ग्रोथ एंड नेटवर्क (साइन) द्वारा आयोजित कार्यशाला में शुक्रवार को यूनीसेफ की बाल स्वास्थ्य सलाहकार बारूनी व यूनीसेफ की जिला समन्वयक अन्नपूर्णा ने जानकारियां दीं. दस्त व निमोनिया, बच्चों पर इनके प्रभाव, इनसे बचने के उपाय, ओआरएस व जिंक के प्रयोग, कंगारू मदर केयर (केएमसी), बच्चे को दूध पिलाने […]
फोटो सुनीलसंवाददाता, रांची सोशल इनिशिएटिव्स फॉर ग्रोथ एंड नेटवर्क (साइन) द्वारा आयोजित कार्यशाला में शुक्रवार को यूनीसेफ की बाल स्वास्थ्य सलाहकार बारूनी व यूनीसेफ की जिला समन्वयक अन्नपूर्णा ने जानकारियां दीं. दस्त व निमोनिया, बच्चों पर इनके प्रभाव, इनसे बचने के उपाय, ओआरएस व जिंक के प्रयोग, कंगारू मदर केयर (केएमसी), बच्चे को दूध पिलाने के सही तरीके आदि से जुड़ी बातें बतायीं. कार्यशाला पूर्वी सिंहभूम, साहेबगंज, पाकुड़, लातेहार व पलामू जिले के चयनित पांच प्रखंडों के सामुदायिक नेतृत्वकर्ताओें व प्रखंड समन्वयकों के लिए आयोजित की गयी है. छह दिवसीय दक्षता निर्माण कार्यशाला का आयोजन 13 से 18 अक्तूबर तक पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में किया गया है. आयोजन में फादर क्रिस्टोदास, क्षेत्रीय समन्वयक पोंसियन केरकेट्टा व अन्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.