पर्यावरण स्वीकृति के 294 आवेदन लंबित

स्टेट लेवल इनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी कर रहा है आवदनों पर विचारअबतक 51 लघु उद्योगों व लघु खनिजों के लिए मिल चुकी है पर्यावरण स्वीकृतिवरीय संवाददाता, रांची राज्य में लघु खनन उद्योगों के 294 आवेदन पर्यावरण स्वीकृति के लिए लंबित है. स्टेट लेवल इनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी(एसएलइइए) के पास ये आवेदन हैं. राज्य सरकार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:01 PM

स्टेट लेवल इनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी कर रहा है आवदनों पर विचारअबतक 51 लघु उद्योगों व लघु खनिजों के लिए मिल चुकी है पर्यावरण स्वीकृतिवरीय संवाददाता, रांची राज्य में लघु खनन उद्योगों के 294 आवेदन पर्यावरण स्वीकृति के लिए लंबित है. स्टेट लेवल इनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी(एसएलइइए) के पास ये आवेदन हैं. राज्य सरकार ने लघु खनन उद्योगों व अन्य उद्योगों के लिए एसएलइइए का गठन किया था, ताकि छोटे व्यवसायियों को पर्यावरण स्वीकृति के लिए दिल्ली की दौर न लगानी पड़े. एसएलइइए के पास पर्यावरण स्वीकृति के लिए अबतक 346 आवेदन मिले हैं, जिसमें 51 को पर्यावरण स्वीकृति दे दी गयी है. अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि अन्य आवेदनों पर भी गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द स्वीकृति दी जा सके. कई कंपनियों के कागजात पूरे नहीं होते जिसके चलते परेशानी होती है. अलग-अलग उद्योगों के हैं प्लांटबताया गया कि विभिन्न लघु उद्योगों के आवेदन लंबित है. इसमें ईंट भट्टों, पत्थर उद्योगों, बालू घाटों, कायनाइट, स्पंज आयरन उद्योग, बॉक्साइट माइंस, कोल वाशरी, ग्रेफाइट प्लांट,सीमेंट प्लांट आदि के आवेदन हैं.

Next Article

Exit mobile version