बिजली जलाने की कवायद शुरू

प्रभात इंपैक्ट :लट्ठा, बरटोली, सतपारा, कोलपारा गांव में अबतक बिजली नहीं पहुंची हैप्रभात खबर में गांव की समस्या का खबर छपने के बाद विभाग जागाप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र अंतर्गज लट्ठा, बरटोली, सतपारा, कोलपारा गांव में बिजली आपूर्ति की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके तहत पहले चरण में इन गांवों में विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:01 PM

प्रभात इंपैक्ट :लट्ठा, बरटोली, सतपारा, कोलपारा गांव में अबतक बिजली नहीं पहुंची हैप्रभात खबर में गांव की समस्या का खबर छपने के बाद विभाग जागाप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र अंतर्गज लट्ठा, बरटोली, सतपारा, कोलपारा गांव में बिजली आपूर्ति की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके तहत पहले चरण में इन गांवों में विभाग द्वारा बिजली पोल गिरा दिया गया है. बहुत जल्द पोल गाड़ कर तार जोड़ दिया जायेगा और बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. विभाग के इस कदम से ग्रामीणों में खुशी हैं. बता दें कि गांव में बिजली नहीं होने के कारण लोग लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे. ग्रामीण के इस आंदोलन में प्रभात खबर ने गांव की समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. वहीं जिप सदस्य हंदू भगत लगातार गांव का दौरा कर समस्याओं से वाकिफ हो रहे थे. प्रभात खबर में खबर छपने व लोगों की मांग को देखते हुए बिजली विभाग ने गंभीरता दिखायी और पोल गिरा कर उसे गाड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिप सदस्य हंदू भगत ने कहा कि आजादी के 67 वर्ष बाद भी गांव में बिजली नहीं पहुंची थी, परंतु विभाग द्वारा गांव में पोल गिरा कर उसे गाड़ने की प्रक्रिया शुरू की है. श्री भगत ने कहा कि इस क्षेत्र में अन्य कई समस्या है. जिसे दूर करने के लिए आंदोलन होगा. इधर शुक्रवार को श्री भगत जाना, गम्हरिया, महुआटोली, हुरहुरिया, गढ़टोली, डुमरडीह, ऊपर खटंगा, कासीटोली, आंजन, खरका, टोटो, कानाटोली व सोसो गांव का दौरा कर समस्या से अवगत हुए.

Next Article

Exit mobile version