फोटो सुनील गुप्ताधनतेरस-दीपावली पर विशेष छूट : जयंती गुप्तावरीय संवाददातारांची : हेहल स्थित आस्था रिजेंसी में शुक्रवार को बजाज ऑटो लिमिटेड के शोरूम कॉस्मिक बजाज का उदघाटन किया गया. पिस्का मोड के निकट खुला यह इस्टर्न जोन का सबसे बड़ा शोरूम है. मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के विक्रय महाप्रबंधक प्रसाद वझे व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के पिता पान सिंह ने फीता काट कर शोरूम का उदघाटन किया. अमर कुमार झा कॉस्मिक बजाज के पहले ग्राहक बने. उन्हें पूर्व उप मुख्यमंत्री व आजसू के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने गाड़ी की चाबी सौंपी. विक्रय महाप्रबंधक श्री वझे ने बताया कि कॉस्मिक बजाज डीलरशिप का एक ऐसा केंद्र होगा, जहां थ्री एस (सेल्स, सर्विस व स्पेयर्स से लैस) के व्यावसायिक सिद्धांत पर काम होगा. सेल्स में मनमाफिक सहयोगात्मक माहौल रहेगा. टेस्ट राइड की भी सुविधा रहेगी. वर्कशॉप में आधुनिक मशीनों से सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. कॉस्मिक बजाज की निदेशक जयंती गुप्ता ने कहा कि ग्राहकों की हर सुविधा का कॉस्मिक बजाज ख्याल रखेगा. पूर्ण संतुष्टि के साथ ग्राहकों को सेवा देंगे. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि दीपावली व धनतेरस के दिन हर खरीद पर उपहार मिलेगा. कॉस्मिक बजाज लगभग 14000 वर्गफीट में फैला हुआ है. इसमें 6000 वर्गफीट में शो रूम व 8000 वर्गफीट में वर्कशॉप है. कंपनी के नेटवर्क उप महाप्रबंधक आरपी जैकब, डीआइजी प्रवीण सिंह, धौनी की माता देवकी देवी, बहन जयंती गुप्ता, बहनोई गौतम गुप्ता, धौनी की भतीजी अविका, डॉ एसडी शरण, कॉस्मिक के जीएम नवीन शर्मा, सौरव दत्ता, देव माल्या घोष सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कॉस्मिक बजाज का शोरूम खुला
फोटो सुनील गुप्ताधनतेरस-दीपावली पर विशेष छूट : जयंती गुप्तावरीय संवाददातारांची : हेहल स्थित आस्था रिजेंसी में शुक्रवार को बजाज ऑटो लिमिटेड के शोरूम कॉस्मिक बजाज का उदघाटन किया गया. पिस्का मोड के निकट खुला यह इस्टर्न जोन का सबसे बड़ा शोरूम है. मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के विक्रय महाप्रबंधक प्रसाद वझे व भारतीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement