ेपीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद जी महाराज रांची आये ( पढ़ कर लगा लें)
तसवीर : राज वर्मा की रांची : पुरी के पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद जी महाराज गुरुवार को शाम सवा छह बजे हटिया स्टेशन पहुंचे.जहां भक्तों ने उनका आशीष ग्रहण किया और फुल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.इसके बाद उन्हें निजी वाहन से ले जाया गया. वे सतरह अक्तूबर को शाम चार से रात आठ बजे तक […]
तसवीर : राज वर्मा की रांची : पुरी के पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद जी महाराज गुरुवार को शाम सवा छह बजे हटिया स्टेशन पहुंचे.जहां भक्तों ने उनका आशीष ग्रहण किया और फुल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.इसके बाद उन्हें निजी वाहन से ले जाया गया. वे सतरह अक्तूबर को शाम चार से रात आठ बजे तक पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहां हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ व भजन,पादुका पूजन के अलावा महाराज जी का प्रवचन है. 18 को हरमू हाउसिंग कॉलोनी अरगोड़ा थाना के समीप हरेंद्र सिंह के उत्तम निवास में दिन के 11 से एक बजे तक शंका-समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक डाएचपी नारायण, जयंत कुमार झा व हरेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य है.सदस्यों ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है.