कुलदीप संस में त्योहारों पर नया कलेक्शन
फोटो हैरांची : जीइएल चर्च कंप्लेक्स स्थित ज्वेलरी शोरूम कुलदीप संस में त्योहार व लगन के अवसर पर नया कलेक्शन पेश किया गया है. प्रतिष्ठान में सोने व हीरे के आभूषणों के अलावा महंगी घडि़यां उपलब्ध करायी गयी है. यहां सोने के आभूषणों में क ईिडजाइन के गहने रखे गये हैं. इनमें एंटिक कलेक्शन से […]
फोटो हैरांची : जीइएल चर्च कंप्लेक्स स्थित ज्वेलरी शोरूम कुलदीप संस में त्योहार व लगन के अवसर पर नया कलेक्शन पेश किया गया है. प्रतिष्ठान में सोने व हीरे के आभूषणों के अलावा महंगी घडि़यां उपलब्ध करायी गयी है. यहां सोने के आभूषणों में क ईिडजाइन के गहने रखे गये हैं. इनमें एंटिक कलेक्शन से लेकर फैशन ज्वेलरी तक शामिल है. लाइट वेट से लेकर पारंपरिक गहनों का कलेक्शन भी स्टोर में है. यह जानकारी देते हुए प्रतिष्ठान के संचालक अशोक वर्मा ने बताया कि सोने के सारे गहने ग्राहकों की मांग, जरूरत व फैशन के अनुसार इन हाउस ही डिजाइन किये जाते हैं. यहां हीरे के गहनों का भी बड़ा कलेक्शन है. हीरे में डिवाइन कलेक्शन है. इसके पूरे देश में मात्र 70-80 आउटलेट्स ही हैं. डिवाइन के हीरे के क्वालिटी बेहतरीन है. पूरे देश में यहां के हीरे एक्सचेंज किये जा सकते हैं. कुलदीप संस में क्लाइंट सर्विस पर विशेष ध्यान दिया जाता है. यहां कैश या चेक बैक की सुविधा भी दी जा रही है. हर खरीदारी पर ग्राहकों को पक्का बिल दिया जाता है. घडि़यों में यहां राडो, टिसोट, सिटिजन जैसे ब्रांड की घडि़यां उपलब्ध करायी गयी हैं. श्री वर्मा ने कहा कि त्योहारों में ऑफर नहीं क्वालिटी व शुद्धता की ओर लोगों को जाना चाहिए.