माइक्रो कंप्यूटर्स में निश्चित उपहार योजना

फोटो हैरांची : रांची क्लब कांप्लेक्स स्थित माइक्रो कंप्यूटर में लैपटॉप की खरीदारी पर निश्चित उपहार योजना शुरू की गयी है. हर खरीदारी पर पेन ड्राइव, हेडफोन, ऑप्टिकल माउस, की-गार्ड, क्लिनिंग किट, लकी ड्रॉ, डिनर सेट, कंबल व रूम हिटर दिया जा रहा है. ग्राहकों के सुविधा के लिए बाइ बेक स्कीम भी चलायी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:01 PM

फोटो हैरांची : रांची क्लब कांप्लेक्स स्थित माइक्रो कंप्यूटर में लैपटॉप की खरीदारी पर निश्चित उपहार योजना शुरू की गयी है. हर खरीदारी पर पेन ड्राइव, हेडफोन, ऑप्टिकल माउस, की-गार्ड, क्लिनिंग किट, लकी ड्रॉ, डिनर सेट, कंबल व रूम हिटर दिया जा रहा है. ग्राहकों के सुविधा के लिए बाइ बेक स्कीम भी चलायी जा रहा है. यह ऑफर सीमित अवधि का है. ग्राहकों के लिए फाइनांस की सुविधा उपलब्ध है. यहां डेल, एचपी, लेनोवो, ऐसस, एसर की रेंज 2000 वर्गफुट में फैले शोरूम में डिस्प्ले की गयी है. शोरुम रविवार को भी खुला रहता है. यहां असेंबल्ड कंप्यूटर, मोबाइल, टैब और कंप्यूटर पार्टस, एक्सेसरिज उपलब्ध है. साथ ही लैपटॉप का रिपेयरिंग भी होती है.

Next Article

Exit mobile version