हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार…..ओके
-पत्थर खदान मालिकों से वसूलता था रंगदारी खूंटी. खूंटी पुलिस ने शुक्रवार को चिकोर मंदरूटोली में राइफल व कारतूस के साथ हातुदामी निवासी प्रेम भेंगरा को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ दीपक शर्मा को सूचना मिली कि चिकोर मंदरूटोली में एक अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. तुरंत इसकी सूचना गश्त […]
-पत्थर खदान मालिकों से वसूलता था रंगदारी खूंटी. खूंटी पुलिस ने शुक्रवार को चिकोर मंदरूटोली में राइफल व कारतूस के साथ हातुदामी निवासी प्रेम भेंगरा को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ दीपक शर्मा को सूचना मिली कि चिकोर मंदरूटोली में एक अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. तुरंत इसकी सूचना गश्त पर निकले पुअनि बैजनाथ कुमार को दी गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए बैजनाथ कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे और प्रेम भेंगरा को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि प्रेम भेंगरा हुटार, चलागी आदि क्षेत्रों में चलन ेवाले पत्थर खदान मालिकों से रंगदारी वसूलने का काम करता था. उसके खिलाफ खूंटी थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी है.