नरसिंह-लोवाडीह गांव डायरिया से कई आक्रांत…ओके
तीन फोटो- 1 – लखी देवीसोनाहातू. प्रखंड के नरसिंह-लोवाडीह गांव में कई लोग डायरिया से आक्रांत हैं. सूचना मिलने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ मदन कुमार, एएनएम संगीता टोप्पो, शिवशंकर महतो व हिंडालको के भरत सिंह शुक्रवार को गांव पहुंचे. हिंडालको के भरत सिंह ने कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डलवाया. वहीं गांव में चिकित्सा शिविर लगा […]
तीन फोटो- 1 – लखी देवीसोनाहातू. प्रखंड के नरसिंह-लोवाडीह गांव में कई लोग डायरिया से आक्रांत हैं. सूचना मिलने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ मदन कुमार, एएनएम संगीता टोप्पो, शिवशंकर महतो व हिंडालको के भरत सिंह शुक्रवार को गांव पहुंचे. हिंडालको के भरत सिंह ने कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डलवाया. वहीं गांव में चिकित्सा शिविर लगा कर डायरिया पीडि़त अहिल्या कुमारी, लखी देवी, सोना हजाम,जनक महतो, सोमवारी देवी, बुद्धेश्वर मुंडा, नेहरूबाला देवी, किरण देवी, गुलाब सिंह मुंडा व टीना देवी का इलाज किया गया.