हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन …ओके
पिपरवार. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुंदन, गोपाल व भरत ग्रुप को प्रथम, अमित, सोनाली व ममता ग्रुप को द्वितीय तथा चंद्रचूड़, अंकित व संजना ग्रुप को तृतीय स्थान मिला. कक्षा एक से पांच के बीच हुई प्रतियोगिता में पवन, प्रियंका व आरती ग्रुप को प्रथम, […]
पिपरवार. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में हिंदी प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुंदन, गोपाल व भरत ग्रुप को प्रथम, अमित, सोनाली व ममता ग्रुप को द्वितीय तथा चंद्रचूड़, अंकित व संजना ग्रुप को तृतीय स्थान मिला. कक्षा एक से पांच के बीच हुई प्रतियोगिता में पवन, प्रियंका व आरती ग्रुप को प्रथम, प्राची, दीपांजली व शिल्पा ग्रुप को द्वितीय व पुरुषोत्तम, राखी व सुनिता ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता को सफल बनाने में ओंकार तिवारी, राजेंद्र महतो, सुरेंद्र पाल, अनिल सिंह, तेजू महतो, प्रमोद कुमार, सरोज बाला, अदिति कुमारी, पिंकी सिंह, राजेश्वरी सिन्हा आदि ने सहयोग किया.