जंगली हाथी ने घर ध्वस्त किया
बारेसाड़. बारेसाड़ थाना के ललमटिया के ग्रामीण गोकुल प्रसाद का घर बीती रात जंगली हाथी ने ध्वस्त कर दिया. हाथी ने रात के करीब 10 बजे अचानक घर में हमला कर दिया. घर में रखा सभी अनाज खा गया. गांव के ही रामदास यादव के खेत में लगी मकई भी खा गया. घटना की जानकारी […]
बारेसाड़. बारेसाड़ थाना के ललमटिया के ग्रामीण गोकुल प्रसाद का घर बीती रात जंगली हाथी ने ध्वस्त कर दिया. हाथी ने रात के करीब 10 बजे अचानक घर में हमला कर दिया. घर में रखा सभी अनाज खा गया. गांव के ही रामदास यादव के खेत में लगी मकई भी खा गया. घटना की जानकारी बारेसाड़ के रेंजर को दे दी गयी है.