एक महिला ने उसे छोड देने वाले अपने पति को जाल में फंसाया

मुजफ्फरपुर. फिल्मी अंदाज में एक महिला ने अन्य महिला होने का स्वांग रच कर उसे छोड़ चुके अपने पति से फोन पर दोस्ती बनायी और फिर उसे गिरफ्तार कराया. महिला (22) की करीब चार साल पहले दूर के एक रिश्तेदार अमित से शादी हुई थी और दोनों की दो बेटियां भी हैं. शहर थाना प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

मुजफ्फरपुर. फिल्मी अंदाज में एक महिला ने अन्य महिला होने का स्वांग रच कर उसे छोड़ चुके अपने पति से फोन पर दोस्ती बनायी और फिर उसे गिरफ्तार कराया. महिला (22) की करीब चार साल पहले दूर के एक रिश्तेदार अमित से शादी हुई थी और दोनों की दो बेटियां भी हैं. शहर थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि अमित नेपाल में रह रहा था और वह उससे व उसके परिवार से सारे संपर्क तोड़ चुका था. यहां तक कि वह पत्नी का फोन भी नहीं उठाता था. उसके बाद महिला ने एक रणनीति बनायी और वह खुद को एक अन्य लड़की बता कर दूसरे मोबाइल नंबर से उसे फोन करने लगी. वह पिछले छह महीने से ऐसा कर रही थी और अमित (25) को तनिक भी अहसास नहीं हुआ कि यह वाकई उससे अलग रह रही उसकी पत्नी ही है. बुधवार को अमित उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचा और उसने अपनी ‘नयी प्रेमिका’ को मिलने के लिए हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बुलाया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला गुरुवार को हाजीपुर पहुंची और उसके साथ सादे वर्दी में पुलिसकर्मी भी थे. अमित इस जाल में फंस गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर भादसं की धारा 498 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे मुजफ्फरपुर लाया गया और जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version