नसार्ें को स्थायी करने की प्रक्रिया शुरू
उपयुक्त नर्स को ही स्थायी नियुक्ति अनुबंध नर्सों को स्थायी करने के लिए साक्षात्कार शुरू संवाददाता, रांचीरिम्स में अनुबंध नर्सों की सेवा स्थायी करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नर्सों का साक्षात्कार लिया जा रहा है, लेकिन उन्हीं नर्सों की सेवाएं स्थायी होगी जो उपयुक्त पायी जायेंगी. जो मापदंड को पूरा नहीं करेगी उन्हें […]
उपयुक्त नर्स को ही स्थायी नियुक्ति अनुबंध नर्सों को स्थायी करने के लिए साक्षात्कार शुरू संवाददाता, रांचीरिम्स में अनुबंध नर्सों की सेवा स्थायी करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नर्सों का साक्षात्कार लिया जा रहा है, लेकिन उन्हीं नर्सों की सेवाएं स्थायी होगी जो उपयुक्त पायी जायेंगी. जो मापदंड को पूरा नहीं करेगी उन्हें स्थायी नहीं किया जायेगा. इस प्रक्रिया में उनके प्रमाण पत्र, रोस्टर एवं अन्य सभी बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है. शुक्रवार को करीब 200 नर्सों का साक्षात्कार लिया गया. रिम्स में नर्सों के करीब 550 पदों पर साक्षात्कार लिया जा रहा है. इनमें से 367 पदों पर अनुबंध नसार्ें को भरती करना है. साक्षात्कार के लिए निदेशक प्रमुख डॉ मंजू झा एवं निदेशक डॉ एसके चौधरी मौजूद थे.पांच नर्सों की स्थायी सेवा पर संशय रिम्स में अनुबंध से स्थायी हो रही नर्सों में पांच नर्सों को स्थायी किये जाने पर संशय है, क्योंकि इन नसार्ें की उम्र अधिक है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस मुद्दे पर सरकार निर्णय लेगी.