मैथ टाइम पुस्तक का लोकार्पण

– राज वर्मा रांची. मैथ टाइम पुस्तक का लोकार्पण शुक्रवार को ब्लू शिवालिक होटल में किया गया. पुस्तक के प्रकाशक ओरियंट ब्लैकस्वान है. मैथ टाइम दस पुस्तकों की एक श्रृंखला है जो प्राइमरी क्लास से लेकर माध्यमिक क्लास तक के लिए है. इसका लोकार्पण प्रत्यूष क्लासेज के प्रत्यूष कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

– राज वर्मा रांची. मैथ टाइम पुस्तक का लोकार्पण शुक्रवार को ब्लू शिवालिक होटल में किया गया. पुस्तक के प्रकाशक ओरियंट ब्लैकस्वान है. मैथ टाइम दस पुस्तकों की एक श्रृंखला है जो प्राइमरी क्लास से लेकर माध्यमिक क्लास तक के लिए है. इसका लोकार्पण प्रत्यूष क्लासेज के प्रत्यूष कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि यह पुस्तक एनसीइआरटी के नेशनल कैरीकुलम फ्रेमवर्क पर आधारित है. यह सीसीइ की सभी जरूरतों को पूर्ण करती है. इसमें शिक्षकों की सहायता के लिए भी पूर्ण और व्यवस्थित सामग्री है. इसमें मैथ लैब एक्टिविटी के अलावा प्रमुख गणितज्ञों के बारे में भी बताया गया है. मैथ ओलीम्पियाड की तैयारी के लिए भी इस पुस्तक में अलग से सामग्री उपलब्ध है. वेबसाइट पर भी शिक्षकों के सहायता के लिए व्यापक सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. पुस्तक लोकार्पण के बाद एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका विषय द मैजिक ऑफ नंबर था. कार्यशाला में चंपकनाथ आर अतावर (शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में कंसल्टेंट) और पुस्तक के संपादक मंडल की सदस्या केया घोष ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में कई स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version