राष्ट्रपति नॉर्वे, फिनलैंड के दौरे से स्वदेश लौटे

एजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को नॉर्वे और फिनलैंड की पंाच दिवसीय यात्रा के बाद भारत लौट आये हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल और रक्षा सहयोग बढ़ाने समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये. उनकी ओस्लो यात्रा के दौरान भारत और नॉर्वे ने रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को नॉर्वे और फिनलैंड की पंाच दिवसीय यात्रा के बाद भारत लौट आये हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल और रक्षा सहयोग बढ़ाने समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये. उनकी ओस्लो यात्रा के दौरान भारत और नॉर्वे ने रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक दर्जन से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किये. फिनलैंड में दोनों देशों ने एक परमाणु सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर किये. भारतीय परमाणु ऊर्जा नियमन बोर्ड और फिनलैंड के विकिरण एवं परमाणु सुरक्षा प्राधिकरण :रेडिएशन एंड न्यूक्लियर सेफ्टी अथॉरिटी: के बीच सहयोग के इस समझौते के तहत, परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग संंबंधी सूचनाओं का परमाणु और विकिरण सुरक्षा नियमन के क्षेत्र में सहयोग सुनिश्चित होगा. मुखर्जी सांता क्लॉज के आधिकारिक कार्यस्थल पर जाकर उनसे मिलने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति भी बन गये हैं.

Next Article

Exit mobile version