छत्तीसगढ में चार नक्सली गिरफ्तार
रायपुर. बस्तर इलाके में अलग-अलग स्थानों पर चार नक्सली गिरफ्तार किये गये. कांकेर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीमा सरुक्षा बल और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल ने एक खोज अभियान चलाया. जंगल से दो नक्सली काडर विजय उइकी और सामरु महावीर उइकी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, बीजापुर जिले में पुलिसकर्मियों ने […]
रायपुर. बस्तर इलाके में अलग-अलग स्थानों पर चार नक्सली गिरफ्तार किये गये. कांकेर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीमा सरुक्षा बल और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल ने एक खोज अभियान चलाया. जंगल से दो नक्सली काडर विजय उइकी और सामरु महावीर उइकी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, बीजापुर जिले में पुलिसकर्मियों ने नक्सली मत्ती राम बाबू और दुब्बा शेट्टी को गिरफ्तार किया है.