चारकोल हीटरयुक्त माइक्रोवेव ओवंस लॉन्च
नयी दिल्ली. भारतीय गृहणियों और मध्यमवर्गीय परिवार में खाद्य पदार्थों को गर्म, स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्द्धक बनाने के लिए विख्यात एलजी के माइक्रोवेव ओवन का अब नया वर्जन बाजार में लॉन्च किया गया है. चारकोल लाइटिंग हीटरयुक्त माइक्रोवेव ओवन आसानी से भोजन पकाने और उसे सुरक्षित रखने में काफी मदद करता है. इससे वास्तविक रूप से […]
नयी दिल्ली. भारतीय गृहणियों और मध्यमवर्गीय परिवार में खाद्य पदार्थों को गर्म, स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्द्धक बनाने के लिए विख्यात एलजी के माइक्रोवेव ओवन का अब नया वर्जन बाजार में लॉन्च किया गया है. चारकोल लाइटिंग हीटरयुक्त माइक्रोवेव ओवन आसानी से भोजन पकाने और उसे सुरक्षित रखने में काफी मदद करता है. इससे वास्तविक रूप से चारकोल की ग्रिलिंग पर तैयार किया जानेवाला भोजन की तरह ही खाना पकाया जा सकता है. कंपनी की ओर से नयी तकनीक आधारित निर्मित यह माइक्रोवेव ओवन जल्दी से खाना पकाने में हमारी हमेशा मदद करता है.