एमएफ स्कीमों में निवेशकों ने किया अरबों का निवेश
नयी दिल्ली. निवेशकों ने सितंबर में विभिन्न म्यूचुअल फंड स्कीमों में करीब 30,500 करोड़ रुपये निवेश किया. सितंबर लगातार तीसरा महीना रहा, जब एमएफ स्कीमों में निवेश का प्रवाह बना रहा. सेबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों ने पिछले महीने म्यूचुअल फंड स्कीमों में 30,517 करोड़ रुपये निवेश किया. अगस्त महीने में उनका एमएफ […]
नयी दिल्ली. निवेशकों ने सितंबर में विभिन्न म्यूचुअल फंड स्कीमों में करीब 30,500 करोड़ रुपये निवेश किया. सितंबर लगातार तीसरा महीना रहा, जब एमएफ स्कीमों में निवेश का प्रवाह बना रहा. सेबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों ने पिछले महीने म्यूचुअल फंड स्कीमों में 30,517 करोड़ रुपये निवेश किया. अगस्त महीने में उनका एमएफ स्कीमों में निवेश 1,00,181 करोड़ रुपये रहा था. इसी तरह, जुलाई में निवेशकों ने म्यूचुअल फंड स्कीमों में 1,13,216 करोड़ रुपये निवेश किया था. हालांकि, जून में निवेशकों ने एमएफ स्कीमों से 59,726 करोड़ रुपये निकाले थे.