सुषमा ने प्रवासी भारतीयों को दिया न्यौता

लंदन. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ब्रिटेन में बसे भारतीय मूल के लोगों सेे अपनी मातृभूमि में निवेश करने की आज भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि यह समय भारत आकर अपार संभावनाओं के दोहन का है. सुषमा ने कहा कि भारत उनका इंतजार कर रहा है. यहां दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

लंदन. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ब्रिटेन में बसे भारतीय मूल के लोगों सेे अपनी मातृभूमि में निवेश करने की आज भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि यह समय भारत आकर अपार संभावनाओं के दोहन का है. सुषमा ने कहा कि भारत उनका इंतजार कर रहा है. यहां दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस की यहां शुरुआत करते हुए सुषमा ने कहा कि वह इस कार्यक्रम को खासी अहमियत देती हंै. उन्होंने कहा यह पहला मौका है, जब ब्रिटेन तथा अन्य यूरोपीय देशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के साथ भारत की नयी सरकार ने इतने बड़े स्तर पर संपर्क स्थापित किया है. भारत के विभिन्न क्षेत्रों में शानदार अवसरों तथा आकर्षक परियोजनओं का उल्लेख करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि वह प्रवासी भारतीयों की चिंताओं से सहमत है, जो अपनी मातृभूमि के साथ गहरे संबंध स्थापित करने में और आसानी चाहते हैं.