आठ नक्सलियों ने किया समर्पण
रायपुर. एक डिप्टी कमांडर सहित आठ नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में आत्मसमर्पण कर दिया है. इन सभी नक्सलियों पर इनामी घोषित था. नारायणपुर के एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों के मनमाने व्यवहार से और महिलाओं एवं निचले स्तर के काडर का शोषण किये जाने का हवाला देते […]
रायपुर. एक डिप्टी कमांडर सहित आठ नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में आत्मसमर्पण कर दिया है. इन सभी नक्सलियों पर इनामी घोषित था. नारायणपुर के एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों के मनमाने व्यवहार से और महिलाओं एवं निचले स्तर के काडर का शोषण किये जाने का हवाला देते हुए आठ नक्सलियों ने गुरुवार शाम आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करनेवालों में डिप्टी कमांडर रैंक का एक खूंखार उग्रवादी रैधार करांगा (28) शामिल है, जो रोवघाट क्षेत्र में सक्रिय था और जो कोयलीबेदा में 2008-09 में घात लगा कर हमला कर तीन पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना में शामिल था. इसके अलावा सुनील उर्फ सिंगाल उर्फ बांदा, सयत्राम उर्फ गुड्डू सलाम, राजू कोरम, रूपराम कोरम, मैनुराम, मोतीराम कोरम और रैनू नुरेती शामिल हैं.