अब कोई कटुता नहीं रहनी चाहिए

भाजपा पर शिव सेना हुई नरम, कहा एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा के उभरने की संभावना ज्यादातर एग्जिट पोल में जताये जाने के बीच शिव सेना ने शुक्रवार को अपने पूर्व भगवा सहयोगी दल के साथ संभावित सुलह का संकेत देते हुए कहा कि अब और कटुता नहीं रहनी चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

भाजपा पर शिव सेना हुई नरम, कहा एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा के उभरने की संभावना ज्यादातर एग्जिट पोल में जताये जाने के बीच शिव सेना ने शुक्रवार को अपने पूर्व भगवा सहयोगी दल के साथ संभावित सुलह का संकेत देते हुए कहा कि अब और कटुता नहीं रहनी चाहिए. शिव सेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा, ‘अब और बहस या कटुता की कोई जरूरत नहीं है. दिल टूट गये हैं. हालांकि, टूटे हुए दिल को जोड़ना मुश्किल है, पर महाराष्ट्र को स्थिरता और शांति की जरूरत है. यह बेहतर होगा कि मतगणना के दिन का इंतजार करें.’ चुनाव के ठीक पहले नाता टूटने के बाद भाजपा नेता मुख्य रूप से शिव सेना पर हमला करने से बचते रहे थे, जबकि पार्टी (शिव सेना) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व सहयोगी दल को गंठबंधन टूटने के लिए जिम्मेदार ठहराया था. संपादकीय में एग्जिट पोल के नतीजों की भी आलोचना की गयी है. इसमें कहा गया है, ‘विचार जानने के लिए कुछ हजार लोगांे से बात करना और एग्जिट पोल देना निर्वाचक मंडल के फैसले का अनादर है. लेकिन मीडिया अपनी आजीविका के लिए अपना काम कर रही है.’ संपादकीय में कहा गया है, ‘हमारा अपने लोगों में विश्वास है. भगवा झंडा का परचम 19 अक्तूबर को लहरायेगा.

Next Article

Exit mobile version