मैं फिलहाल अकेली रहना चाहती हूं : जेनिफर लोपेज
लंदन. अमेरिकी गायिका जेनिफर लोपेज फिलहाल अकेली ही रहना चाहती हैं क्योंकि उनके विचार से उनके जीवन में अभी सबसे ज्यादा महत्व उनके बच्चों का है. डेली मिरर की खबर के अनुसार, 45 वर्षीय लोपेज कोई और ब्वॉयफ्रेंड की खोज में नहीं है क्योंकि वे अपने तीसरे पति मार्क एंथनी से हुए जुड़वां बच्चों, छह […]
लंदन. अमेरिकी गायिका जेनिफर लोपेज फिलहाल अकेली ही रहना चाहती हैं क्योंकि उनके विचार से उनके जीवन में अभी सबसे ज्यादा महत्व उनके बच्चों का है. डेली मिरर की खबर के अनुसार, 45 वर्षीय लोपेज कोई और ब्वॉयफ्रेंड की खोज में नहीं है क्योंकि वे अपने तीसरे पति मार्क एंथनी से हुए जुड़वां बच्चों, छह वर्षीय मैक्स और एमी की देखभाल कर रही हैं.एंथनी से वर्ष 2012 में अलग हो चुकी लोपेज ने बताया, मेरे दोस्त मुझे समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं क्योंकि मेरे लिए मेरे बच्चे महत्वपूर्ण हैं और मेरी पहली प्राथमिकता हैं.