उत्तराखंड : महिलाओं के राशन कार्ड पर अभिनेत्रियों की तसवीर
एजेंसियां, रु ड़कीसोनाक्षी सिन्हा, किरण खेर अगर उत्तराखंड के किसी गांव से सब्सिडी वाले अनाज के लिए कतार में नजर आयें तो आपको कैसा लगेगा! ऐसा ही कुछ हो रहा है उत्तराखंड के रु ड़की में. दरअसल, उत्तराखंड की तीन महिलाओं के राशन कार्ड में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तसवीर छपी है. मीना देवी के […]
एजेंसियां, रु ड़कीसोनाक्षी सिन्हा, किरण खेर अगर उत्तराखंड के किसी गांव से सब्सिडी वाले अनाज के लिए कतार में नजर आयें तो आपको कैसा लगेगा! ऐसा ही कुछ हो रहा है उत्तराखंड के रु ड़की में. दरअसल, उत्तराखंड की तीन महिलाओं के राशन कार्ड में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तसवीर छपी है. मीना देवी के राशन कार्ड में सोनाक्षी सिन्हा की तसवीर छपी है, उषा के कार्ड में अभिनेत्री से सांसद बनी किरण खेर की तसवीर है. हद तो तब हो गयी जब 1986 में ही दिवंगत स्मिता पाटिल की तसवीर सरिता नाम की महिला के कार्ड पर छपी मिली.नियमों के मुताबिक घर की सबसे उम्रदराज महिला को घर का मुखिया माना जाता है और उसके नाम पर ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनाज दिया जाता है. राशन कार्ड पर फोटो होना अनिवार्य माना जाता है. इस बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी पंदियन शर्मा ने कहा, ये मामले हमारी नजर में आये हैं. राशन कार्ड बनानेवाले जिस केंद्र पर ये गड़बड़ी हुई उसे नोटिस भेजा जा चुका है. हमारी जांच में ऐसी और भी कई गड़बिड़यां सामने आयीं हैं. दोषियों पर समुचित कारवाई की जायेगी.