वसुंधरा राजे फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय महिला नेता

एजेंसियां, जयपुरसोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक फॉलोइंग के लिहाज से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे देश की सबसे लोकप्रिय महिला राजनेता बन गयीं हैं. फेसबुक पर राजे के प्रशंसकों की संख्या बुधवार तक 30 लाख के पार पहंुच गयी. वसंुधरा राजे ने विधानसभा चुनाव से पहले साल 2013 जुलाई में सोशल मीडिया साइट्स का उपयोग करना शुरू किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

एजेंसियां, जयपुरसोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक फॉलोइंग के लिहाज से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे देश की सबसे लोकप्रिय महिला राजनेता बन गयीं हैं. फेसबुक पर राजे के प्रशंसकों की संख्या बुधवार तक 30 लाख के पार पहंुच गयी. वसंुधरा राजे ने विधानसभा चुनाव से पहले साल 2013 जुलाई में सोशल मीडिया साइट्स का उपयोग करना शुरू किया था. ट्विटर पर भी राजे के करीब डेढ़ लाख प्रशंसक हैं. फेसबुक व ट्विटर पर मुख्यमंत्री के रोजाना के कार्यक्र म, बैठक व महत्वपूर्ण निणयों से संबंधित जानकारी नियमित रूप से अपडेट की जाती है.फिलहाल मुख्यमंत्री राजे बिजनेस मीट में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गयी हुई हैं. फेसबुक पर देश की सबसे लोकप्रिय महिला राजनेता बनने पर राजे ने सिंगापुर से प्रदेश की जनता का आभार जताया है.गौरतलब है कि देश की जिन महिला राजनेताओं के फेसबुक पर अकाउंट है, उनमें से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के प्रशंसकों की संख्या 26 लाख के पार है. जबकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रशंसकों की सख्या 14 लाख 40 हजार और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के प्रशंसकों की संख्या 1 लाख 41 हजार है.

Next Article

Exit mobile version