नये साल पर पीएम भेजेंगे ई-ग्रीटिंग कार्ड

एजेंसियां, नयी दिल्लीइस बार लाखों भारतीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की तरफ से व्यक्तिगत कार्ड पाकर नये साल को नये अंदाज में मनायेंगे. नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी पीएम के ई-कार्ड पर यह संदेश लिखा होगा कि साल 2015 में सरकार का लक्ष्य ब्रॉडबैंड और मोबाइल फोन के जरिये पूरे देश को डिजिटल प्लैटफॉर्म पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीइस बार लाखों भारतीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की तरफ से व्यक्तिगत कार्ड पाकर नये साल को नये अंदाज में मनायेंगे. नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी पीएम के ई-कार्ड पर यह संदेश लिखा होगा कि साल 2015 में सरकार का लक्ष्य ब्रॉडबैंड और मोबाइल फोन के जरिये पूरे देश को डिजिटल प्लैटफॉर्म पर जोड़ने का रहेगा.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिये गये भाषण में प्रधानमंत्री ने देश में बदलाव और शासन में पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल इंडिया पर जोर दिया था. अब सरकार का ध्यान डिजिटल इंडिया के जरिये सभी सरकारी सेवाओं को साझे डिजिटल प्लैटफॉर्म पर लाने और सूचना संपन्न समाज के निर्माण पर है….ताकि हर वक्त जुड़ी रहे हर कोने की जनतानये साल के मौके पर प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया कैंपेन की व्याख्या करेंगे, जिसमें यह बताया जायेगा कि हर जगह हर वक्त पूरे देश से संपर्क साधे जाने और खासकर हरेक गांव को ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़े जाने पर बल दिया जायेगा. इसके अलावा सरकार मोबाइल फोन के जरिये इंटरनेट उपलब्ध कराने के लक्ष्य को भरपूर तवज्जो देगी. चूंकि ये सारे कदम उठाये जा रहे हैं, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी भारत के कोने-कोने में रह रहे लोगों को हर वक्त हर समय एक दूसरे से जुड़े होने का संदेश देना चाहते हैं. इसके लिए सूचना तकनीकी मंत्रालय ……माइजीओवी डॉट इन…… के जरिये लोगों से ई-ग्रीटिंग कार्ड के डिजाइन पर सुझाव मांग रहा है, जिसे प्रधानमंत्री देशवासियों को ई-मेल करेंगे. नया साल शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ऑल इंडिया रेडियो के जरिये भी अपना संदेश दे सकते हैं. अधिकारियों के मुताबिक इस पर काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version