पोताला मार्केट का शुभारंभ

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों का समर्थन मिलने की आशातसवीर राज कौशिक देंगेरांची. तिब्बती पोताला मार्केट का शुभारंभ शुक्रवार को महात्मा गांधी नगर भवन में हुआ. समारोह का उदघाटन पूजनोत्सव कर किया गया. मौके पर भारत-तिब्बत राष्ट्रीय गीत गाया गया और प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं भारत-तिब्बत मैत्री संघ, भारत-तिब्बत सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों का समर्थन मिलने की आशातसवीर राज कौशिक देंगेरांची. तिब्बती पोताला मार्केट का शुभारंभ शुक्रवार को महात्मा गांधी नगर भवन में हुआ. समारोह का उदघाटन पूजनोत्सव कर किया गया. मौके पर भारत-तिब्बत राष्ट्रीय गीत गाया गया और प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं भारत-तिब्बत मैत्री संघ, भारत-तिब्बत सहयोग मंच एवं फ्रेंड्स ऑफ तिब्बत एकता, मानवाधिकार मंच के अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम में अमरनाथ राज, डॉ रामप्रवेश, राजकुमार गुप्ता, अनिल कुमार, भारत-तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष टी दमदूल, सचिव तेनपेल व कोषाध्यक्ष टिंजिन लुंडूप समेत पोताला मार्केट के सारे विक्रेता शामिल थे. इस दौरान वर्ष 2007 में इसी दिन दलाई लामा को यूएस कोंग्रेसनल गोल्ड मेडल मिलने की खुशी भी मनायी गयी. भारत-तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष टी दमदूल ने कहा कि बदले फैशन एवं मांग के अनुरूप पोताला मार्केट में सभी प्रकार के ऊनी वस्त्र एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं. उन्होंने आशा जतायी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमें लोगों का समर्थन मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version