22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर को दें डिफरेंट लुक

दीपावली में बढ़ी फर्नीचर की डिमांड, खूब हो रही खरीदारीदीपावली पर घर को खूबसूरत बनाने की तैयारी हो रहा है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. राजधानी में लगे दीपोत्सव मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हर कोई अपने घर को डिफरेंट लुक देने का सोच रहा है. पेंट, होम डेकारेशन, लाइटिंग आदि […]

दीपावली में बढ़ी फर्नीचर की डिमांड, खूब हो रही खरीदारीदीपावली पर घर को खूबसूरत बनाने की तैयारी हो रहा है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. राजधानी में लगे दीपोत्सव मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हर कोई अपने घर को डिफरेंट लुक देने का सोच रहा है. पेंट, होम डेकारेशन, लाइटिंग आदि पर खास ख्याल रखा जा रहा है. कपड़े तो पसंदीदा हैं ही. लोग पहनावे और घर के आर्टिटेक्चर पर ही नहीं, बल्कि फर्नीचर पर भी खास ध्यान दे रहे हैं. स्टाइलिश फर्नीचर लुभा रहे हैं. समय के साथ फर्नीचर की स्टाइल में काफी बदलाव भी आये हैं. दीपावली और धनतेरस को लेकर फर्नीचर के लिए भी बजट तैयार है. फर्नीचर की दुकानों पर अच्छी भीड़ जुट रही है. फर्नीचर की दुकानों में लेटेस्ट वेरायटी के सामान उपलबध हैं. एंटिक लुक के फर्नीचर की डिमांड ज्यादा है. ग्राहकों को ऑफर भी दिया जा रहा है. पेश है लाइफ @ रांची की रिपोर्ट……………………………………बढ़ रही है डिमांडदीपावली में फर्नीचर की डिमांड बढ़ जाती है. इस कारण बाजार में फर्नीचर के एक से बढ़ कर एक वेराइटी उपलब्ध है. इसमें शाही सोफा और शाही दीवान आदि शामिल हैं. दीपावली में घर को स्पेशल लुक देने के लिए लोग कारपेंटर की भी मदद ले रहे हैं. स्पेशल ऑफर भी लोगों को आकर्षित कर रहा है. एडवांस बुकिंगधनतेरस और दीपावली के लिए बाजार में रेडिमेड फर्नीचर की एडवांस बुकिंग चल रही है. बेड रूम सेट से लेकर डाइनिंग टेबल, सोफा सेट, बच्चों का बेड, वॉल यूनिट, ऑफिस फर्नीचर, लेदर सोफा, महाराजा सोफा आदि की बुकिंग की जा रही है. नक्काशी युक्त फर्नीचर भी बाजार में लाये गये हैं. लकडि़यां है खासरेडिमेड फर्नीचर में लकडि़यों से संबंधित शिकायत नहीं होती है. इसमें इस्तेमाल की गयी लकडि़यां काफी खास है. घुन लगने, पानी में खराब होने जैसी समस्या नहीं होती. इन रेडिमेड फर्नीचर को लेमिनेट किया जाता है. यह पानी धूप आदि से खराब नहीं होते हंै. वुडेन की डिमांडदीपावली पर वुडेन का फर्नीचर भी अच्छा लुक देता है. इन फर्नीचर को घर के किसी भी स्थान में रखा जा सकता है, जो घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं. इसमें ड्रेसिंग विथ टेबल, सिंगल बेड विथ टेबल, सोफा के साथ वुडेन के साथ लेदर शामिल कर आकर्षक बेड भी तैयार किया गया है. वुडेन में किचन सेट, वॉड ड्रॉब, ड्रेसिंग टेबल आदि भी बाजार में उपलब्ध हैं. ………………स्पेशल फर्नीचर की मांगस्पेशल या एंटीक फर्नीचर को काफी डिमांड है. इस पर नक्काशी की गयी है. इस टाइप के फर्नीचर को लोग खासा पसंद कर रहे हैं. इसमें सोफा सेट से लेकर बेड, चेयर, डाइनिंग टेबल आदि को सॉलिड वुड के साथ मार्बल से बनाया गया है. सॉलिड वुड पर मार्बल, स्टेनलेस स्टील पर मार्बल के भी फर्नीचर है, जो शाही लुक को पेश करते हैं. प्योर लेदर से बना सोफा काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें सेटिंग कर बेड बनाने, लाउंजर है, जो आरामदायक होता है. इसके अलावा सोफा में महाराजा सोफा, एल सोफा विथ लांच, ब्रांडेड सोफा, सिंपल सोफा, आर्टिफिसियल सोफा है जो घर की सुंदरता को बनाता है. इसमें फेबरिक और फोम का इस्तेमाल किया जाता है. जो इंटरनेशनल क्वालिटी बेस्ड होता है. बेंत फर्नीचर आयेगा पसंद कीमत : 3000-15000 रुपयेबेंत के फर्नीचर भी काफी पसंद किये जा रहे हैं. बेंत से बने फर्नीचर में टेबल, कुरसी, सोफा सेट, झूला आदि है. इस देशी फर्नीचर हर वर्ग के लोगों की पसंद है. इनकी डिमांडकीमत : 15000-2.5 लाख रुपये सोफा- बाजार में अभी नॉर्मल सोफा के साथ ब्रांडेड सोफा भी बिक रहा है. इसमें वुडेन का सिंपल सोफा, महाराजा सोफा, एल सेप सोफा विद लांच, ब्रांडेड सोफा, आर्टिफिसियल केन सोफा के अलावा प्योर लेदर युक्त सोफा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सेटिंग के साथ बेड भी बनाया जा सकता है. …………………………बेड कीमत : 20,000 से 2,00000 लाख वुडेन से बेड, वुड और लेदर से बना बेड, फाइबर बोर्ड से बना बेड, सॉलिड वुड से बना बेड भी बाजार में उपलब्ध है. इसपर की गयी कारीगरी आकर्षक लुक देती है. इसमें डबल बेड रूम सेट, जिसमें ड्रेसिंग टेबल विथ स्टूल, वॉड ड्रॉब, बेड विथ हाइड्रोलिक स्टोरेज है. डाइनिंग टेबलकीमत : 10,000-1.5 लाख रुपये बाजार में शाही लुक देने के लिए डाइनिंग टेबल का डिफरेंट लुक में पेश किया गया है. इसमें वुड के साथ मार्बल का भी इस्तेमाल किया गया है. इस पर नक्काशी की गयी है. जो चार, छह सीट के अलावा बड़ी फैमिली के लिए एक ही डाइनिंग टेबल की सुविधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें